Hardoi News: भामाशाह जयंती- हरदोई में व्यापारी कल्याण दिवस के साथ समाज सेवा को सम्मान।
भामाशाह जयंती को पूरे प्रदेश भर में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया जनपद हरदोई में भी जयंती को धूमधाम से बनाया...
Hardoi News: भामाशाह जयंती को पूरे प्रदेश भर में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया जनपद हरदोई में भी जयंती को धूमधाम से बनाया गया जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी व अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया। मुख्य अतिथि ने समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान करने वाले प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित अधिकारियों व व्यापारियों ने भामाशाह जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना।
जनपदीय कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की भामाशाह का जीवन हमें प्रेरणा देता है उन्होंने हमें सिखाया है कि स्वयं के लिए तो सभी जीते हैं समाज के लिए जीने से सम्पूर्ण समाज को लाभ होता है। अंत में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने सभी का आभार जताया।
Also Read- Hardoi News: जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक टैगिंग पर लगाई सख्त रोक, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी।
What's Your Reaction?