Hardoi News: जनपद में 1 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान होगा शुरू, साफ़-सफाई, मच्छर एवं जल जनित रोगों से बचाव पर रहेगा जोर।
जनपद में 1 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्टॉप डायरिया कैम्पेन चलेगा तथा 11 जुलाई से 31....
Hardoi News: जनपद में 1 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्टॉप डायरिया कैम्पेन चलेगा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक दस्तक अभियान आयोजित होगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा और आँगनवाड़ी घर-घर जाकर साफ़-सफाई, मच्छरों से बचाव, हैण्ड वाशिंग आदि पर चर्चा करेंगी। डायरिया कैम्पेन में डायरिया प्रबन्धन, बचाव और कारणों को लेकर जागरूक करेंगीं तथा ओ०आर०एस० एवं जिंक की गोलियां वितरित करेंगी।
इसको लेकर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सौम्या गुरूरानी ने अभियान में सम्मिलित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वामी विवेकानंद सभागार में एक बैठक की। बैठक में जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने माइक्रोप्लान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राप्त करा दें तथा माइक्रोप्लान के अनुसार ही अभियान की सभी गतिविधियाँ संपादित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन जिन विभागों में फ्रंटलाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण तथा जनप्रतिनिधियों की संवेदीकरण बैठक में उपस्थिति कम रही है वहां सोमवार को पुनः बैठक कर प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पाथ संस्था के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।
Also Read- Hardoi News: भामाशाह जयंती- हरदोई में व्यापारी कल्याण दिवस के साथ समाज सेवा को सम्मान।
What's Your Reaction?