Hardoi: राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज व एस.के. एस इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव में मनाया गया छात्र दिवस।
राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज व एस.के.एस इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव में एक अलग पहल देखने को मिली, जहाँ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय का
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। शनिवार को राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज व एस.के.एस इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव में एक अलग पहल देखने को मिली, जहाँ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय का संचालन किया गया l प्रातः प्रार्थना सभा से लेकर अवकाश में वंदे मातरम तक बच्चों द्वारा ही सारी गतिविधियों को अंजाम दिया गया l बच्चों द्वारा कक्षाएं संचालित की गई व अन्य बच्चों को पढ़ाया गया इस समय पर शिक्षकों ने कक्षाओं में ही रहकर बच्चों का मूल्यांकन किया l
इस प्रकार की पहल से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार व उत्साह देखने को मिला l विद्यालय के प्रधानाचार्य हर्षवर्धन सिंह का दायित्व निर्भय यादव (मुख्य छात्र) कक्षा 12 द्वारा निभाया गया I विद्यालय के उपप्रधानाचार्य यशवर्धन सिंह का दायित्व अनन्या वाजपेई कक्षा 12 के द्वारा निभाया गया I विद्यालय के अन्य दायित्व भी इसी प्रकार विद्यालय के विभिन्न छात्रों द्वारा निभाए गए जैसे की शिक्षिका व वाहन व्यवस्थापक पल्लवी सिंह जी का दायित्व कक्षा 12 की काजल , श्री विपिन वाजपेई जी (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 11 के नेम सिंह , श्री राजेंद्र श्रीवास्तव जी (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 12 के शिवम, सचिन सिंह (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 11 के रितेश, यश श्रीवास्तव (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 11 के गुलशन, राम लखन (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 11 की कीर्ति ,विनय कुमार (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 9 की नीतू , संजीव सिंह (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 10 के शौर्य , मुनेश्वर प्रसाद (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 9 की कुलसुम, कृष्णा (शिक्षक) का दायित्व कक्षा 10 की रानू, काजल जी (शिक्षिका) का दायित्व कक्षा 11 की ज्योत्सना, कुंती (शिक्षिका) का दायित्व कक्षा 11 की निधि,अर्पिता (शिक्षिका) का दायित्व कक्षा 10 की अंशिका, अनामिका ( शिक्षिका) का दायित्व कक्षा 12 की प्रसून, प्रिया (शिक्षिका ) का दायित्व कक्षा 9 की दीक्षा, गौरी जी (शिक्षिका ) का दायित्व कक्षा 9 की तन्वी, प्रियंका (शिक्षिका) का दायित्व कक्षा 12 की मांडवी, जूली यादव जी (शिक्षिका)का दायित्व कक्षा 12 की मनु, श्रीमती मृदुला सिंह जी (लिपिक) का दायित्व कक्षा 12 की रेषु, रजनीश यादव (लिपिक) का दायित्व कक्षा 10 के आदित्य ,इंद्रमोहन (लिपिक) का दायित्व कक्षा 10 के दीपक द्वारा निभाया गयाl
प्रार्थना सभा में आए हुए लगभग पचास(50) अभिभावकों के साथ विद्यालय के एकदिवसीय प्रधानाचार्य निर्भय यादव ने बैठक की व उनसे उनके बच्चों का हाल-चाल जाना l सभी अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित कियाl पूरे दिन के संचालन के पश्चात विद्यालय के एकदिवसीय प्रधानाचार्य निर्भय यादव ने अन्य सभी एकदिवसीय अध्यापक-अध्यापिकाओं की बैठक ली,जिसमें आज की गतिविधियों पर चर्चा की गई व प्रधानाचार्य निर्भय यादव द्वारा कर्मचारियों को भी साफ- सफाई को लेकर निर्देश दिए गए तथा विद्यालय के पुस्तकालय में उपस्थित अनेक पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए कहा गयाl
Also Read- Lucknow : चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास, धैर्य और निरंतर सीखने से करें: प्रमुख सचिव
What's Your Reaction?