Hardoi : हरदोई में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद किये
पीड़िता मिश्री बाई, रमजान की पत्नी, जरौली कलां निवासी ने बताया कि उसके कमरे का ताला तोड़कर कुछ आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई। इसकी शिकायत पर बि
हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली कलां गांव में चोरी की घटना में आरोपी श्रीकृष्ण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक जोड़ी कान की पीली धातु की झुमकी बरामद हुई।
पीड़िता मिश्री बाई, रमजान की पत्नी, जरौली कलां निवासी ने बताया कि उसके कमरे का ताला तोड़कर कुछ आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई। इसकी शिकायत पर बिलग्राम थाने में मुकदमा संख्या 595/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत आरोपी श्रीकृष्ण, सीताराम निवासी जरौली कलां के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। वैधानिक कार्यवाही पूरी की जा रही है। बरामद वस्तु में एक जोड़ी कान की पीली धातु की झुमकी शामिल है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत पटेल, कांस्टेबल सौरभ कुमार और कांस्टेबल आदिशेक यादव शामिल रहे। यह कार्रवाई चोरी रोकने के अभियान का हिस्सा है।
Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की
What's Your Reaction?