मसूरी में इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की चौपियन का हुआ सम्मान।

Jul 23, 2024 - 15:37
 0  10
मसूरी में इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की चौपियन का हुआ सम्मान।

रिपोर्टर सुनील सोनकर 

मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएन ने इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 के चौपियन को सम्मानित किया। मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएन द्वारा इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की चौपियन उत्तराखंड यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों को विजयी होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड बीएसएफ आई मनोरजंन त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए बनाई गई टी शर्ट का भी लोकार्पण किया गया। वही मसूरी के पुष्पदीप शर्मा को उत्तराखंड यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन का महामंत्री नियुक्त किया गया।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम द्वारा मुंबई को हरा कर नेशनल चैंपियन बनी है जो पूरे उत्तराखंड के साथ देश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप जीती है और शीघ्र ही दुबई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने जा रही है। उम्मीद है कि अत्राश्ट्रीय स्तर पर भारत की टीम विजय हासिल करेगी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड की सरकार से मांग की है कि दिव्यांग खिलाडियों के पास संस्थानो का आभाव है जिससे उनको प्रतियोगिता में भाग में लेने में काफी दिक्कते आती है ऐसे में सरकार द्वारा उनको प्रोत्साहित कर उनको मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराई जाये वह उनको सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया जाये।

इसे भी पढ़ें:-  रिलीज हुई सूर्या की फिल्म कंगुवा का पहला सिंगल फायर सॉन्ग, जानिए फैंस का कैसा रहा रिएक्शन।

उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय रमोला ने कहा कि आगामी दिनों में उत्तराखंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होने कहा कि खिलाडियों के पास सुविधाओ की कमी है उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिये स्पोर्ट्स व्हीलचेयर नहीं है ऐसे में पर सरकार से खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स व्हील चेयर के साथ आर्थिक मदद की मांग कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।