Bajpur: बाजपुर पुलिस ने नशे के 1688 कैप्सूल के साथ आरोपी को दबोचा।
कोतवाली पुलिस और ड्रग्स की संयुक्त टीम ने बेरिया दौलत रोड पर नशे का सौदागर को पकड़ा है। उसके पास से नशे के 1688 कैप्सूल मिले
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। कोतवाली पुलिस और ड्रग्स की संयुक्त टीम ने बेरिया दौलत रोड पर नशे का सौदागर को पकड़ा है। उसके पास से नशे के 1688 कैप्सूल मिले हैं।नशे के कैप्सूल बेचने वाले सौदागर के पकड़े जाने से क्षेत्र में मचा हड़काम।सीओ विभव सैनी, ड्रग्स इंस्पेक्टर शुभम,एसआई देवेंद्र मनराल ने टीम के साथ रविवार शाम बेरिया दौलत रोड गडरी नदी के पास घेराबंदी कर दबोच लिया जिसके पास से 6 देबो में प्रतिबंधित नशे के करीब 1688 कैप्सूल के साथ सिराज हुसैन 27 वर्ष पुत्र सज्जन हुसैन निवासी स्वार रोड़ रतनपुरा शुमाली पोस्ट मूरसैना थाना अजीमनगर जिला रामपुर (उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की सारणी में अधिसूचित है जिनका बिना लाईसेन्स व बिल के परिवहन प्रतिबंधित है,कुल बरामद 1688 कैप्सूलो की कुल मात्रा 649.88 ग्राम वाण्जिक मात्रा के ,व एकअदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस टीम में सीओ विभव सैनी,कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई जसविंदर सिंह एसआई देवेंद्र मरनाल,एसआई ड्रग इंस्पेक्टर शुभम कोटनाला कांस्टेबल जगदीश कोटियाल,सुरेंद्र कंबोज,आदि थे।
What's Your Reaction?









