MP News: एमपी CM ने किया बड़ा ऐलान, हर 200 किलोमीटर पर बनेंगे एयरपोर्ट, राज्य को मिलेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में विकास लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उनके इस एलान से...
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे तो वही राज्य को 6 नये एक्सप्रेसवे देने का काम किया जाएगा।
- प्रदेश में 200 किलोमीटर पर बनेंगे एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में विकास लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उनके इस एलान से लोगों को खुशी जरूर होगी जो हवाई जहाज में सफर करने की जरुर सोचते हैं लेकिन प्लेन उनके यहां तक नहीं पहुंच पाता है। प्रदेश के मुखिया ने ऐलान करते हुए कहा कि नई विमानन नीति के तहत भाजपा सरकार इस क्षेत्र को बढ़ावा देने और पूरे मध्य प्रदेश में हवाई संपर्क में सुधार करने का प्रयास कर रही है। हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा जहां पर लोग आराम से सफर कर सकेंगे। इसी के साथ हर जगह 150 किलोमीटर पर हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। आगे कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में छोटा स्टेडियम बनाया जाएगा जिसमें युवा अपनी किस्मत को आजमा सकेंगे। यहां दो कमरे बनाए जाएंगे और एक हेलीपैड भी बनाया जाएगा।
- प्रदेश में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे
मोहन यादव के प्रदेश में नए छह एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि सड़क के ढांचे को सही करने की जरूरत है। लोग अच्छे से एक्सप्रेसवे पर सफर कर सके और सही समय पर अपने घर तक पहुंच सके इस पर सरकार पूरी तरीके से ध्यान दे रही है। प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेस भी बनाए जाएंगे जो नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस पथ, मालवा-निमाड़ एक्सप्रेस पथ, बुंदेलखंड विकास पथ, मध्य भारत विकास पथ और अटल प्रगति पथ बनाकर राज्य की एक अलग पहचान बनाने की योजना है। वही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में कहा कि हमारी सरकार हर महीने 1250 रुपए देने का काम करती है। जब इस योजना को लागू किया गया था तब हर महीने ₹1000 दिए जाते थे। अब 1250 रुपए दिए जाते हैं और धीरे-धीरे इसकी राशि को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।
What's Your Reaction?