Madhya Pradesh News: खबर का असर- बैतूल की खबर अवैध कटिंग और अतिक्रमण के मामले में जांच दल गठित कर पहुँचे एसडीओ।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग के मध्यप्रदेश वन राज्य निगम की खबर हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी जिसमे चुनाहजुरी परिक्षेत्र में अवैध...

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
वन विकास निगम की रामपुर भतोड़ीं परियोजना मण्डल बैतूल की खबर अवैध कटिंग और अतिक्रमण के मामले में चली खबर के बाद विभाग आया हरकत में जांच दल गठित कर पहुँचे एसडीओ मौका स्थल पर कही कार्यवाही की बात
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग के मध्यप्रदेश वन राज्य निगम की खबर हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी जिसमे चुनाहजुरी परिक्षेत्र में अवैध कटिंग और अतिक्रमण के मामले सामने आए थे किस तरह वन माफिया निगम के जंगलों में सक्रिय है और आये दिन कटिंग और अतिक्रमण के मामले सामने आते है जिसको लेकर हमारे संवाददाता द्वारा ग्राउंड पर जाकर पड़ताल की गई और पाया गया था कि अतिक्रमण और अवैध कटिंग कर प्लांटेशनो का सफाया किया गया था।
जिसको लेकर हमारे द्वारा लगातार मामले उठाये जा रहे है जिसके बाद अभी नवनियुक्त एसडीओ दिनेश मौर्य ने संज्ञान लिया और डीएम के निर्देश पर जांच टीम बनाकर मौके पर पहुचे और पाया कि अतिक्रमण और अवैध कटिंग में मामले है जिसमे विधिवत कार्यवाही की जा रही है हम यहाँ बता दे कि अभी तक डीएम अकेली सारी जिम्मेदारी उठाने में खासी परेशानियों का सामना कर रही थी पर अब एसडीओ के आ जाने से उनको भी सही ढंग से कार्य करने में मदद मिल रही है और अब लग रहा है कि नए एसडीओ के आने से निगम के जंगलों को बचाया जा सकता है।
Also Read- Baitul News: जमीन सौदे में 1.69 करोड़ की ठगी के आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
चूंकि जिस दिन एसडीओ ने चार्ज लिया उसी दिन खबर चलने के बाद पूरे मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है और इसी तरह जंगलों को सहेजने और बचाने के लिए एसडीओ ने ग्रामीणों से बात चीत को और निगम को वनों को बचाने में मदद किये जाने की अपील भी की है वहीं मीडिया से बचने वाला विभाग अब एसडीओ के आने से अब खुलकर सामने आया और एसडीओ ने उक्त कार्यवाही की जानकारी हमारे चैनल के माध्यम से साझा की है ।
What's Your Reaction?






