MP : गर्व से कहो हम आदिवासी है हिन्दू नही बयान पर मामला गरमाया, नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

बैतूल में काँग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होने आए थे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जिसके बाद छिंदवाड़ा रवाना हुए थे और   छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्याल

Sep 4, 2025 - 16:42
 0  90
MP : गर्व से कहो हम आदिवासी है हिन्दू नही बयान पर मामला गरमाया, नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया
गर्व से कहो हम आदिवासी है हिन्दू नही बयान पर मामला गरमाया, नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में आए दिन बयानबाजी का सिलसिला जारी रहता है। इसी क्रम में बुधवार को एमपी के छिंदवाड़ा जिले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार(Umang Singhar) के दिए बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है। सिंघार ने एमपी आदिवासी विकास परिषद की बैठक में कहा कि, आदिवासी हिंदू नहीं हैं। हमें हिंदू बनाने की बात कही जाती है लेकिन आदिवासी हिंदू नहीं वो आदिवासी हैं। सिंघार के बयान के बाद भाजपा ने उन्हें आड़ेहाथ लिया है।दरअसल बैतूल में काँग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होने आए थे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जिसके बाद छिंदवाड़ा रवाना हुए थे और   छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यालय में एमपी आदिवासी विकास परिषद की बैठक में शामिल हुए  , जिसमें उमंग सिंघार ने  कहा कि, 'किसी समाज को सम्मान देना बुरी बात नहीं है। बहुत सालों पहले जो वर्ण व्यवस्था बनाई गई उसमें क्या स्थिति रही, क्या मनुवाद रहा ये आप सब जानते हैं। हम प्रकृति पूजक हैं और मैं तो कहता हूं गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नही हैं। वो सबरी थी जिसने राम को जूठे बेर खिलाये थे वो भी आदिवासी ही थी।'

जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया है और इस बात पर बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद और वर्तमान  केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने पलटवार किया है और एक बयान जारी किया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है ।

Also Click : Uttrakhand : उत्तराखंड की राशन दुकानों में ‘रेत वाला नमक’, मसूरी में एसडीएम की छापेमारी, जांच में सामने आ सकती है बड़ी साजिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow