Sambhal : 100 साल पुराना प्राचीन कुआं अतिक्रमण मुक्त, प्रशासन की कार्रवाई से मिली फिर से पहचान
ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने मांग की कि प्राचीन कुएं को अतिक्रमण मुक्त कर फिर से अस्तित्व में लाया जाए। ग्रामी
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिले के सम्भल तहसील क्षेत्र के गांव सदीरनपुर में स्थित 100 साल पुराना प्राचीन कुआं अब फिर से अपनी पहचान वापस पा गया है। लंबे समय से यह कुआं अतिक्रमण की चपेट में था। ग्रामीणों ने कुएं को कूड़ा, घूर और मिट्टी डालकर पूरी तरह पाट दिया था, जिससे इसका अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया था।
ग्रामीणों को लंबे समय से इस बात की चिंता सता रही थी कि आने वाली पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जानकारी भी नहीं मिल पाएगी। ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र सौंपा।
उन्होंने मांग की कि प्राचीन कुएं को अतिक्रमण मुक्त कर फिर से अस्तित्व में लाया जाए। ग्रामीणों के आग्रह पर एसडीएम विकास चंद्र और नायब तहसीलदार ने मामले का संज्ञान लिया और मौके का निरीक्षण किया। प्रशासन की सख्ती के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
बुलडोजर की मदद से कुएं में डाले गए कूड़े और घूर को हटाया गया। काफी समय तक चली इस कार्रवाई के बाद प्राचीन कुएं का अस्तित्व एक बार फिर सामने आ गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद रही और प्रशासन की कार्रवाई पर खुशी जताई।
एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि यह कुआं बेहद पुराना है "अब यह कुआं पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। इसे जनता के हित में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।"
विकास चंद्र, एसडीएम सम्भल
गांव सदीरनपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया। उनका कहना है कि इस कुएं का पुनर्जीवन न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर को बचाएगा, बल्कि जल संरक्षण और गांव की जल समस्या के समाधान में भी सहायक होगा।
Also Click : Sambhal : सम्भल में अगले साल शुरू होगा परिवहन महकमे का नया ऑफिस, 20 प्रतिशत काम पूरा
What's Your Reaction?









