सम्भल न्यूज़: सभासद की ई कचरे की फैक्ट्री पर छापा, आठ नाबालिग बच्चे करते मिले काम।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मार कर ई-कचरा नि:स्तारण की फैक्ट्री पकड़ी है मौके से भारी तादाद में ई-कचरा, घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं आठ नाबालिग बच्चे भी फैक्ट्री में काम करते मिले हैं।
पूरा मामला सम्भल कोतवाली के चंदौसी रोड स्थित गांव बिछौली का है जहां पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड,पुलिस प्रशासन एवं सप्लाई महकमे की टीम ने किराए की जगह में संचालित ई-कचरा नि:स्तारण की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री में भारी तादात में मोबाइल एवं कंप्यूटर का ई-कचरा, इकसठ घरेलू गैस सिलेंडर एवं एसिड मिला है। आठ नाबालिग बच्चे फैक्ट्री में काम करते मिले हैं वहीं नगरपालिका का एक रिक्शा और भारी तादात में जला हुआ कचरा भी मौके से मिला है।
बगैर अनुमति एवं बगैर चिमनी के फैक्ट्री संचालित कर जल एवं वायु प्रदूषित करने का संचालक पर आरोप है फैक्ट्री का संचालक सम्भल नगर पालिका का सभासद हाजी पप्पू बताया जा रहा है। अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील कर दिया है वहीं अपने अपने विभाग के अधिकार के अनुसार अधिकारी शेष कार्यवाही कर रहे हैं।
What's Your Reaction?