श्रावस्ती न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहार ईदुज्जुहा (बकरीद) के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
Report:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। जनपद में आगामी त्योहार ईदुज्जुहा (बकरीद) शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा जताई कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शान्तिपूर्ण ढंग से हिल-मिल कर त्योहार मनायें। उन्होने कहा कि त्योहार के अवसर पर कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे एक-दूसरे की भावनाएं आहत हो। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिले के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रशासन द्वारा बकरीद त्योहार पर विद्युत, पेयजल एवं साफ सफाई आदि के व्यापक इंतजाम कराये जायेंगे। जिले में बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकालेगा। सामूहिक एवं खुले स्थानों पर कुर्बानी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शान्ति समिति बैठक में तय हुए बिन्दुओं की अनदेखी करके कोई भी ऐसा कार्य जिसमें अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना हो, करने की कोशिश करेगा तो निश्चित ही उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
उन्होने आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई एवं बिजली की मुकम्मल व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि व्यवस्थाओं से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वहन करके त्योहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें।
जिन क्षेत्रों में अभी तक शान्ति समिति की बैठक नही हुई है। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं थानाध्यक्षगण आपस में समन्वय बनाकर शान्ति समिति की बैठक कर लें। शान्ति समिति की बैठक के दौरान यदि कोई समस्या या शिकायत आती है तो उनका सूचीबद्ध कर निराकरण भी करायें, ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से त्योहारों को सम्पन्न हो सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी लोग बकरीद का त्योहार एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मिल-जुल कर मनाये। उन्होने कहा कि त्योहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होने संभ्रान्तजनों व बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के अवसर पर संयमित आचरण करके हिल-मिलकर त्योहार मनायें।
कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे एक-दूसरे को ठेस पहुंच रही हो। त्योहारों के दौरान खूफिया पुलिस के भेष में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मुस्तैद रहेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा एस0के0 राय, इकौना ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगाा/इकौना डा0 अनीता शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, थाना प्रभारीगण तथा दोनों समुदायों के पदाधिकारीगण, बुद्धिजीवी वर्ग एवं सम्भ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?