शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण। 

Aug 30, 2024 - 18:41
 0  45
शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण। 

फै़याज़उद्दीन साग़री 

  • प्रथम पाली में 1220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
  • द्वितीय पाली में 1208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के कोषागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा। उन्होंने  रिकॉर्ड रूम में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल  एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आर्य महिला पीजी कॉलेज सदर बाजार एवं आर्य महिला इंटर कॉलेज कटिया टोला में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है।

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर आईएनए न्यूज़:- डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण, बोलीं डीएम- किसी भी दशा में जेल के अंदर नहीं जाने पाए मोबाइल।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम पाली में 5256 के सापेक्ष 4036 परीक्षार्थी 76.788 प्रतिशत उपस्थित तथा 1220 परीक्षार्थी 23.212 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 5256 के सापेक्ष 4048 परीक्षार्थी 77.016 प्रतिशत उपस्थित तथा 1208 परीक्षार्थी 22.984 प्रतिशत अनुपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।