हरदोई न्यूज़: जल भराव को लेकर डीएम दिखे एक्शन में, जिलाधिकारी ने किया नगर के सबसे लम्बे नाले का निरीक्षण।
- छुईया ड्रेन तक करायी जाये नाले की सफाईः- जिलाधिकारी
हरदोई। नगर पालिका हरदोई में जल भराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह शुक्रवार को एक्शन में दिखे उन्होंने नगर के सबसे लम्बे नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने छुईया ड्रेन के पास नाले का निरीक्षण किया तथा नाले में गंदगी देखकर नगर पालिका के अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि नाले की सफाई तत्काल करायी जाये।
रास्ते में नाले में गिरते हुए कचरे को देखकर उन्होंने सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को नाले में कचरा फेकने से मना किया जाये, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाये। न मानने वालों का चालान काटा जाये। एक स्थान पर नाले के किनारे गोबर का ढेर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। आरटीओ कार्यालय के पास नाले में जल प्रवाह धीमा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
इसे भी पढ़ें:- ऑफिस में गंदगी देख कर बीएसए ने दिखाए तेवर कहा...ऑफिस के इधर-उधर टहलते न दिखे टीचर।
उन्होंने निर्देश दिए कि नालों में विभिन्न स्थानों पर जाली लगवाई जाये ताकि कचरे को उसी स्थान पर पृथक कर बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि नालों के दोनों ओर दीवार बनवायी जाये। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर माननीय नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?