Hardoi: अहिरोरी ब्लॉक में आयोजित हुआ 'हमारा आँगन हमारे बच्चे' उत्सव।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र अहिरोरी में हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी
Hardoi: ब्लॉक संसाधन केन्द्र अहिरोरी में हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी के प्रतिनिधि सोनू सिंह ग्राम प्रधान अहिरोरी के द्वारा ज्ञान एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे नोडल शिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों के मध्य समन्वय, सामुदायिक सहभागिता , निपुण भारत कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी अनुज कुमार ने इस संबंध में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं , प्रशिक्षणों एवं निर्देशों के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बालवाटिका एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा अमरेश कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अटवा कटैया,सुनीता पाल सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय धूरा, पल्लवी त्रिवेदी सहायक अध्यापक भीठामहासिंह एवं आकांक्षा सिंह सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय कोट को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्सव में बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी सहायिका एवं प्रसून तिवारी, रजत श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, संजय विक्रम सिंह तथा विवेक मिश्रा ए आर पी ने प्रतिभाग किया।
Also Read- Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई
What's Your Reaction?