Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई
जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और जिला पंचायती राज अधिकारी से अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में व्यक्तिगत शौ
स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 से जुड़ी समिति और गोबर्धन सेल की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और जिला पंचायती राज अधिकारी से अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय के लिए प्राप्त आवेदनों को वेबसाइट पर ऑनलाइन करने की स्थिति और खंड विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन के बारे में चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने आरआरसी सेंटर के निर्माण और संचालन की प्रगति पर भी जानकारी ली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को तेजी से लागू करना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना था।
Also Click : Hardoi : सेंट थेरेसा स्कूल में क्रिसमस मेले की जगमगाहट, सांसद अशोक रावत ने किया शुभारंभ
What's Your Reaction?