Hardoi : शाहाबाद में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र थीम पर ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई

लंबी कूद में श्याम शुक्ला प्रथम, तेजस द्वितीय और उपलक्ष्य तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में महिलाओं के वर्ग में लक्ष्मी देवी, आरती देवी और मोनी राजपूत क्रमशः प्रथम, द्वि

Dec 23, 2025 - 23:30
 0  25
Hardoi : शाहाबाद में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र थीम पर ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई
Hardoi : शाहाबाद में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र थीम पर ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई

हरदोई के शाहाबाद ब्लॉक में माय भारत के तत्वावधान में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र थीम के अंतर्गत ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। प्रबंधक विश्वंभर दयाल और प्रधानाचार्य रजनीश राजन ने जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रतिमा वर्मा ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

युवाओं के लिए वॉलीबॉल, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ तथा युवतियों के लिए कबड्डी, बैडमिंटन और 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। वॉलीबॉल में नौगांव की टीम विजेता और नेवादा की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में बासित नगर की टीम विजेता और नेवादा की टीम उपविजेता रही।लंबी कूद में श्याम शुक्ला प्रथम, तेजस द्वितीय और उपलक्ष्य तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में महिलाओं के वर्ग में लक्ष्मी देवी, आरती देवी और मोनी राजपूत क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। बैडमिंटन में आंशिक गुप्ता प्रथम, सौम्य द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय रहीं। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में अनमोल प्रथम, अजीत द्वितीय और तेजस तृतीय रहे।

खेलों का संचालन अवधेश और रामजी ने रेफरी के रूप में किया। सभी विजेताओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू यादव और जिला युवा अधिकारी ने मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेताओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन युवा मंडल अनंगपुर के अभिषेक कुमार तथा बासितनगर के युवा मंडल सदस्यों ने किया।

Also Click : Hardoi : सेंट थेरेसा स्कूल में क्रिसमस मेले की जगमगाहट, सांसद अशोक रावत ने किया शुभारंभ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow