हरदोई न्यूज़: ऑफिस में गंदगी देख कर बीएसए ने दिखाए तेवर कहा...ऑफिस के इधर-उधर टहलते न दिखे टीचर। 

Jul 5, 2024 - 17:43
 0  40
हरदोई न्यूज़: ऑफिस में गंदगी देख कर बीएसए ने दिखाए तेवर कहा...ऑफिस के इधर-उधर टहलते न दिखे टीचर। 

हरदोई। बीएसए रतन कीर्ति ने कुर्सी संभालते ही ऑफिस के कोने-कोने को देखा,वहां गंदगी दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से कोई समझौता नही किया जाएगा।साथ ही जो चीज़े बेतरतीब रखी हुई है,उन्हे तरतीब से रखा जाए। मातहतो से कहा कि रख-रखाव में अगर कोई अड़चन आ रही है,तो उन्हे बताए,ताकि उसे दूर किया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंनें कहा कि वही बीएसए है,हां अगर शासन का कोई आदेश होगा,उस पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा।

बताते चलें कि शासन ने बीएसए विजय प्रताप सिंह का लखनऊ तबादला करते हुए बरेली में तैनात मनोवैज्ञानिक सुश्री रतन कीर्ति को हरदोई का बीएसए बनाया। विजय प्रताप सिंह को राज्य परियोजना ऑफिस का विशेषज्ञ बनाया गया है। रतन कीर्ति ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया था। उसके बाद शुक्रवार की सुबह ऑफिस पहुंची सुश्री कीर्ति ने वहां की साफ-सफाई का हाल देखा,गंदगी देख कर उनका मूड खराब हो गया। मातहतों को बताया कि वे साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं करने वाली।

ऑफिस में बहुत कुछ बेतरतीब रखा हुआ था,जिस पर उन्होंनें रख-रखाव को बेहतर बनाने की बात कही और कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो सीधे उन्हे बताए,क्यों कि ऑफिस उनका परिवार है। समय-बेसमय ऑफिस में घूमने वाले टीचरों के बारे में कहा कि उन्हे बेवजह कोई भी टीचर घूमते हुए न मिले,अगर ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए को ले कर लगाई जा रहीं अटकलों के बारे में उन्होंनें कहा कि शासन ने उन्हे बीएसए बना कर भेजा है,हां अगर शासन जो आदेश देगा,उस पर कड़ाई से अमल किया जाएगा। इसके अलावा उनके निर्देश पर बीएसए कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के लिए एक रजिस्टर बनाया गया है जिस पर उसको अपनी पूरी डिटेल के साथ मिलने वाले अधिकारी या कर्मचारी का नाम भी अंकित करना होगा। उन्होंने  कार्यालय में वाहनों को भी व्यवस्थित खड़े करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।