शाहजहाँपुर न्यूज़: जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया।

फै़याज़ साग़री / शाहजहाँपुर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग ( डेंगू, मलेरिया, फायलेरिया, दिमगी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग ) नियंत्रण कार्यक्रम 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक तथा इसके अंतर्गत दिनांक 11 से 31 जुलाई, 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा । उन्होने जनमानस से अपील करते हुये कहा है कि सभी लोग संचारी रोग के प्रति जागरूकता अपनाएं तथा अपने आसपास सफाई रखें कहीं भी जलभराव न होने दें।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों के नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग किया जायेगा। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण कर संचारी रोगो से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी साथ ही डेंगू, मलेरिया, फायलेरिया,
दिमगी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्ष्णयुक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएगीं। इस अभियान में नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग ,दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग कृषि एवं सिंचाई एवं उद्यान विभाग अपने अपने विभागों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेंगे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 आर के गौतम, नगर आयुक्त विपिन मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज मिश्रा ,एस0एम0ओ0 डॉ आकांक्षा यादव, डी0एम0सी0यूनिसेफ से हुदा जेहरा, नगर निगम के कर्मचारी, डी0पी0एम0 तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






