जेल में बंद गैंगस्टर की बिगड़ी हालत,मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मौत।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। फर्रुखाबाद जनपद के कुख्यात माफिया अनुपम दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य की शाहजहाँपुर जेल में हालत बिगड़ी, ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। फर्रुखाबाद का गैंगस्टर संजीव पारिया शाहजहांपुर जेल में पिछले 8 महीने से रंगदारी के मुकदमे में बंद था।
गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 36 करोड़ से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन कुर्क कर चुका था। प्रशासन द्वारा पूर्व में कुर्क की गई संपत्तियों में दो इंटर कॉलेज, दुकानें, मकान, प्लाट, कृषि भूमि आदि शामिल थे।
गैंगस्टर संजीव पारिया फर्रुखाबाद में जिला बार एसोसिएशन का महासचिव भी रह चुका है। वर्ष 2023 के चुनाव में बार काउंसिल से डिबार होने के चलते वह चुनाव नहीं लड़ सका था, संजीव पारिया के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने उसे माफिया अनुपम दुबे गैंग का सक्रिय सदस्य घोषित किया था, गैंगस्टर संजीव पारिया पुत्र जदुनाथ ओल्ड बांग्ला नंबर 10 फतेहगढ़ कैंट का रहने बाला है। शाहजहाँपुर के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि संजीव पारिया की हालत बिगड़ने पर पहले उसे जेल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
कल शाम ज्यादा हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। संजीव पारिया के सिर व हृदय का ऑपरेशन हो चुका था। डायबिटीज का भी मरीज था।
What's Your Reaction?