हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी

Aug 20, 2024 - 23:27
 0  101
हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी

पाली-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव एक घर में मिला है। पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहनता से जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि करीब 12 बजे थाना पाली पुलिस को सूचना मिली कि गौरव सिंह(28) पुत्र संतोष सिंह का शव सर्वेश खां पुत्र कादर खां निवासी गांव हसनापुर, पाली हरदोई के घर में मिला है। सूचना के बाद तत्काल सीओ शाहाबाद और पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच-पड़ताल की। मौके पर गौरव के शव के पास ही 315 बोर का एक तमंचा, खोखा कारतूस और उसकी पेंट की जेब से एक कारतूस व पास में ही उसका बैग पुलिस को मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें - हरदोई: दहेज को लेकर मारपीट के बाद महिला की मौत, 2 हिरासत में

जहां मंगलवार को मृत्यु का कारण सदमा लगना और रक्तस्राव(चोट के कारण) बताया गया है। जानकारी यह भी मिली कि मृतक गौरव के विरुद्ध पूर्व में सर्वेश खां की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी मुकदमा पाली थाने में दर्ज था, जिसमें जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होने के पश्चात गौरव जयपुर में काम करने चला गया था लेकिन सोमवार को अपने घर वालों को बिना सूचना दिए वह अपना बैग लेकर सीधा सर्वेश खां के घर चला गया, जहां पर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक गौरव के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहनता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow