Ayodhya : राम भक्तों का स्वागत करेगा भव्य भरत द्वार, 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा

यह परियोजना पर्यटन विभाग की है और इसका निर्माण यू.पी. प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड करा रहा है। कुल 4.410 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहे इस द्वार की लागत लगभग 2024.90 ला

Jan 29, 2026 - 23:44
 0  2
Ayodhya : राम भक्तों का स्वागत करेगा भव्य भरत द्वार, 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा
Ayodhya : राम भक्तों का स्वागत करेगा भव्य भरत द्वार, 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा

अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बन रहा भरत द्वार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। यह भव्य प्रवेश द्वार अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर टीएफसी गेट कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में तेजी से बन रहा है।

यह परियोजना पर्यटन विभाग की है और इसका निर्माण यू.पी. प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड करा रहा है। कुल 4.410 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहे इस द्वार की लागत लगभग 2024.90 लाख रुपये है। वर्तमान में 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। निर्माण एजेंसी के अनुसार फरवरी 2026 तक बाकी काम खत्म करने का लक्ष्य है और उसी महीने में इसका उद्घाटन होने की संभावना है।

यह द्वार अयोध्या में प्रवेश करने वाले राम भक्तों के लिए पहला स्वागत स्थल होगा। यहां भगवान राम के छोटे भाई भरत की त्याग, भक्ति और मर्यादा का प्रतीकात्मक संदेश श्रद्धालुओं को भावुक करेगा। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या को विश्व स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योगी सरकार ने बड़ी योजना बनाई है।

इसके तहत अयोध्या से जुड़ने वाले छह प्रमुख मार्गों पर रामायण से प्रेरित भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं। इनमें राम द्वार, लक्ष्मण द्वार, भरत द्वार, शत्रुघ्न द्वार, सीता द्वार और हनुमान द्वार शामिल हैं। अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर बन रहा भरत द्वार इसी श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अपनी भव्यता और सांस्कृतिक प्रतीकों से यह राम भक्तों के लिए विशेष आकर्षण बनेगा।

Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow