Sultanpur : राणा प्रताप पीजी कॉलेज के एमए भूगोल छात्रों ने देहरादून-मसूरी का शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर लौटे

सह-प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक शुक्ल ने कहा कि इस भ्रमण से छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक अनुभव मिला। इससे भौगोलिक अवधारणाओं की समझ मज

Jan 29, 2026 - 23:46
 0  2
Sultanpur : राणा प्रताप पीजी कॉलेज के एमए भूगोल छात्रों ने देहरादून-मसूरी का शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर लौटे
Sultanpur : राणा प्रताप पीजी कॉलेज के एमए भूगोल छात्रों ने देहरादून-मसूरी का शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर लौटे

सुल्तानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का दल देहरादून के शैक्षणिक भ्रमण से वापस लौट आया। भ्रमण प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लगभग चालीस छात्रों के समूह ने देहरादून और मसूरी क्षेत्र की स्थलाकृति, जलवायु, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन विकास और मानव-पर्यावरण संबंध का सीधे निरीक्षण किया।

सह-प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक शुक्ल ने कहा कि इस भ्रमण से छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक अनुभव मिला। इससे भौगोलिक अवधारणाओं की समझ मजबूत हुई और पढ़ाई अधिक प्रभावी बनी।

छात्राओं अंतिमा शुक्ल, सौम्या शुक्ल और संध्या तिवारी ने बताया कि देहरादून और मसूरी भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं और इनका अध्ययन बहुत फायदेमंद रहा। शैलेश कुमार, अंकित यादव और अभिनव ओझा ने कहा कि भ्रमण से अनुसंधान और विश्लेषण की क्षमता बढ़ी। मोहम्मद सलमान, वारिस और शबनम बानो ने इसे ज्ञान बढ़ाने वाला अनुभव बताया।

भ्रमण में अंजलि मिश्रा, करिश्मा भारती, जागृति सिंह, मधू पांडे, दीपा मौर्य, प्रीति पाठक, सृष्टि सिंह, सुष्मिता तिवारी, विशाल गौड़, अखंड प्रताप सिंह, राधेकृष्ण, प्रतिमा पाल, ऊषा, कंचन, सिंपल, दिशा सिंह, श्वेता चौधरी, सलोनी यादव, श्रद्धा मौर्य, वैशाली सिंह, इफ्फत जुनैद, पूजा, विशाल कश्यप, अनुभव ओझा, आकाश यादव, नवनीत सिंह, अभिषेक यादव, निकिता जायसवाल आदि छात्र शामिल थे।

Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow