Dehradun: मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को लगी गोली, गिरफ्तार
प्रेमनगर थाना पुलिस दरू चौक टी स्टेट में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बदमाश की घेराबंदी की गई।
हरदोई का रहने वाला है बदमाश, पुलिस ने रोकने पर की थी फायरिंग
Dehradun News INA.
अम्बरीष कुमार सक्सेना
प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत टी स्टेट में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य काे दबोच लिया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश का दून अस्पताल में उपचार हुआ है। बदमाश उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश की एक बड़ी मंशा को नाकाम किया है। बदमाश देहरादून में बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था।
दरअसल, प्रेमनगर थाना पुलिस दरू चौक टी स्टेट में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बदमाश की घेराबंदी की गई। पुलिस की गाेली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उस बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर कर दिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला हरदाेई सनेमा रोड निवासी अनुभव त्रिपाठी (23) के रूप में हुई।
एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस टीम से मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी ने जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाने और जनपद की सभी सीमाएं सील करने के निर्देश दिए।
लखनऊ में वाहन चोरी में जेल जा चुका है बदमाश
पूछताछ में पता चला कि बदमाश अनुभव त्रिपाठी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। पूर्व में वह लखनऊ में वाहन चोरी में जेल जा चुका है। बदमाश के विरुद्ध कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज हैं। पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही गिरोह का सदस्य अनुभव काे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस बदमाश के बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है।
What's Your Reaction?