Hardoi News: आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनाओं का लाभ किसान ले सकते हैं- विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू

किसान भाई कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सोंलर पम्प योजना प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजनाओं का लाभ अवश्य उठाये तथा अपनी आमदनी को बढ़ाये।

Oct 24, 2024 - 20:51
Oct 24, 2024 - 20:51
 0  42
Hardoi News: आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनाओं का लाभ किसान ले सकते हैं- विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू

Hardoi News INA.

विकास खण्ड भरखनी में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन आत्मा योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू विधायक सवायजपुर द्वारा अधिकारियों के साथ गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। जिसका लाभ किसान ले सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के बीज निशुल्क मिनीकिट्स एवं अनुदान के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजे जा रहे है। किसान भाई कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सोंलर पम्प योजना प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजनाओं का लाभ अवश्य उठाये तथा अपनी आमदनी को बढ़ाये। उन्होने किसानों से फसल अवशेष/पराली न जलाने की भी अपील की। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, 60 प्रतिशत अनुदान सोलर पम्प योजना 50 प्रतिशत अनुदान प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, 80 एवं 50 प्रतिशत पर सभी प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने किसानों को एनपीके खाद के प्रयोग करने एवं अपनी फसलों में सन्तुलित मात्रा में उवर्रक का प्रयोग करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होने किसानों को जैविक खेती एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। उन्होने किसानों से विशेष अपील की कि फसल अवशेष/पराली कदापि न जलाये।

उन्होने पराली से खाद बनाने की विधि के बारे भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी। किसान भाई अपने खेत के फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालओं में दो ट्राली दान देकर वहाँ से अपने खेत के लिए 01 ट्राली उपयोगी गोबर की खाद प्राप्त सकते है। खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी द्वारा किसानों को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानाकरी दी डा० आर०डी० तिवारी, वैज्ञानिक गन्ना शोध संस्थान, शाहजहाँपुर ने गन्ना की उन्नतशील खेती के बारे में बताया गया। उन्होने किसानों को जैविक खेती एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। उपरोक्त की तरह विकास खण्ड सुरसा में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रजनीश कुमार, मण्डल अध्यक्ष, बीजेपी, कविता अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी, अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसानों द्वारा गोष्ठी में भाग लिया गया। उक्त गोष्ठी में किसानों को कृषि विभाग अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में बताया गया। किसान को फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow