Kanpur News: कॉलोनी की रजिस्ट्री के नाम पर मांगी घूस- केडीए का बेलदार अरेस्ट। 

बिजलेंस टीम ने 24 घंटे के अंदर सरकारी विभाग के एक और कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा...

Sep 10, 2024 - 18:41
Sep 10, 2024 - 20:28
 0  24
Kanpur News: कॉलोनी की रजिस्ट्री के नाम पर मांगी घूस- केडीए का बेलदार अरेस्ट। 

कानपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी एक्शन में बिजलेंस टीम ने 24 घंटे के अंदर सरकारी विभाग के एक और कर्मचारियों को पड़ा है। बिजलेन्स के जाल में इस बार केडीए का बेलदार फंसा जो की आवंटी से कॉलोनी की रजिस्ट्री करने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था केडीए के चक्कर लगाकर थक चुके आवंटी ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग में की जिसके बाद मंगलवार को बिजनेस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी बेलदार ने आवंटी से रुपए लिए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया और केडीए से घसीटते हुए सीधे विभाग ले गई।

इस घटना के बाद के केडीए कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया केडीए इनपुट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बसंत बिहार के रहने वाले दीपेंद्र शुक्ला का विश्व बैंक योजना में ईडब्ल्यूएस का कालोनी है दीपेंद्र का कहना है कि इसकी रजिस्ट्री कराने  के लिए वह करीब 10 साल से दौड़ भाग कर रहे हैं आरोप है कि साल 2013 से चक्कर लगाने के बाद अभी तक कॉलोनी की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है इतने वर्षों में केडीए के चक्कर काट काट कर थक चुके दीपेंद्र शुक्ला ने बिजलेंस टीम से संपर्क किया।

इसके बाद बिजलेंस टीम ने जाल बिछाया मंगलवार दोपहर को केडीए के थर्ड फ्लोर में विश्व बैंक योजना के सिविल विभाग में कार्यरत बेलदार नीरज मल्होत्रा को जैसे ही दीपेंद्र ने रिश्वत के दस हजार रु पकड़ाए वैसे ही वहां पर आसपास मौजूद विजलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों-धर दबोचा इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में केडीए कर्मचारी भी मौजूद थे विजिलेंस की टीम आरोपी बेलदार नीरज मल्होत्रा को दबोचते हुए उसे थर्ड फ्लोर से लेकर पोर्टिको में आई और कर में बिठाकर विभाग में भेज दिया।

इसे भी पढ़ें:- हिंदू राष्ट से लेकर PoK तक की बात- 7 सालों में गोरखपुर से निकलकर योगी कैसे बन गए एक पॉपुलर 'ब्रांड'।

इस घटना के बाद केडीए के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया भ्रष्टाचार के खिलाफ कानपुर में सरकारी विभाग में की गई इस दूसरी कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है गौरतलब हो कि एक दिन पहले विजलेंस की टीम ने एसीपी बाबू पुरवा कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल शाहनवाज खान को गिरफ्तार किया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।