Sambhal News: ताइक्वांडो प्रशिक्षण विद्यापीठ के प्रदेश अध्यक्ष बने ताज़वार।
सम्भल नगर के मौहल्ला दीपा सराय निवासी मौहम्मद ताजवर को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। भारतीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण विद्यापीठ के मास्टर जयकुमार सोमभाई गोयल ने सम्भल नगर के मौहल्ला दीपा सराय निवासी मौहम्मद ताजवर को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार बताते चलें की ताईक्वांडो की शिक्षा के लिए लगातार कार्य करने वाले मौहम्मद ताजवर फ्लाइंग ज़ोन इण्टरनैशनल एकेडमी चलाते हैं जहां बच्चों को ताईक्वांडो की क्लास लगाकर उन्हे आगे बढ़ाने ओर भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनका उत्साह वर्धन करते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Kanpur News: कॉलोनी की रजिस्ट्री के नाम पर मांगी घूस- केडीए का बेलदार अरेस्ट।
मौहमद ताजवर को भारतीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण विद्यापीठ का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के लिए परिवार एवं समाज मे उत्साह का माहौल है। मोहम्मद ताजवर ने कहा कि ताइक्वांडो के मैदान में अच्छा माहौल देने के लिए अपने प्रशिक्षकों और बच्चों के बारे में सोचूंगा। हम चाहते हैं कि हमारा हर छात्र अपने आप में सक्षम और तंदुरुस्त हो।
What's Your Reaction?