Shahjahanpur News: डिप्टी सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनतारा का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंत्री ने समीक्षा करते हुये कड़े निर्देश दिये कि लोगो को उच्च कोटि की चिकित्सीय सेवाएं...

Sep 11, 2024 - 18:40
 0  28
Shahjahanpur News: डिप्टी सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनतारा का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहाँपुर। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनतारा का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात शिशुओं को अन्नप्रास कराया। मंत्री ने समीक्षा करते हुये कड़े निर्देश दिये कि लोगो को उच्च कोटि की चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बदलते मौसम में जल जनित बिमारियों से बचाव हेतु सम्पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाये।

इसे भी पढ़ें:- Varanasi News: फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स का बाबू 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जल जनित बिमारियों से प्रभावित लोगो को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनका उचित इलाज किया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि मरीजो को गांव में ही इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाए। गांवों में स्वास्थ्य केन्द्रो पर पानी भरा नही होना चाहिए, मेडिकल वेस्ट बाहर न पड़ा हो तथा साफ-सफाई बेतर रहे। इस अवसर पर ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह, जलालाबाद विधायक हरीप्रकाश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष के.सी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया, संरक्षक विमला बहन, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम संजय कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।