हरदोई न्यूज़: उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूलकिटस योजनान्तर्गत निःशुल्क मशीनों का वितरण कराया गया।
हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि उ०प्र० सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूलकिटस योजनान्तर्गत निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मैकिंग मशीन 7 अदद एवं पापकार्न मेकिंग मशीन 9 अदद मशीनों का वितरण अनिल सिंह राजपूत, ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड साण्डी की अध्यक्षता में कराया गया।
What's Your Reaction?