Sitapur News: ई रिक्शा चालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गोद कर दी हत्या।
हनुमान गढ़ी के पीछे सहगल क्षेत्र में एक ऑटोचालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू गोद कर हत्या कर दी ....

सुरेंद्र कुमार INA NEWS नीमसार
नैमिषारण्य/सीतापुर। गुरुवार शाम नैमिष थाना क्षेत्र स्थित हनुमान गढ़ी के पीछे सहगल क्षेत्र में एक ऑटोचालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू गोद कर हत्या कर दी ।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी ।
गुरुवार देर शाम को करीब पांच बजे ई रिक्शा चालक शैलेन्द्र यादव पुत्र शंभू दयाल उम्र 35 वर्ष निवासी ढ़िकौना थाना बेनीगंज हरदोई पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचे व पुलिस को सूचना दी । गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे ऑटो चालक को स्थानीय पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान एडिशनल एसपी प्रवीण रंजन सिंह सहित सीओ मिश्रिख़ दीपक सिंह , थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।
एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी धारदार हथियार से मृतक की हत्या लग रही है , शव को पोस्टमार्डम के लिए सीतापुर मुख्यालय भेजा दिया गया है, मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
What's Your Reaction?






