Sitapur : गांजर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए संगठन, अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति व मुस्लिम सेवा संघ ने संयुक्त रूप से वितरित की राहत सामग्री

अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति के जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ से प्रभावित कोई भी परिवार भूखा न रहे। हमारी टीम दिन-रात काम

Sep 19, 2025 - 20:18
 0  27
Sitapur : गांजर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए संगठन, अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति व मुस्लिम सेवा संघ ने संयुक्त रूप से वितरित की राहत सामग्री
गांजर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए संगठन, अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति व मुस्लिम सेवा संघ ने संयुक्त रूप से वितरित की राहत सामग्री

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

तम्बौर- सीतापुर : शारदा नदी की कटान से आई बाढ़ ने गांजरी इलाके के सैकड़ों परिवारों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों और राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। इस कठिन समय में अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति और मुस्लिम सेवा संघ संयुक्त रूप से आगे आए और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों की टीम ने प्रभावित परिवारों को भोजन के पैकेट, पीने का पानी, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई।

इस दौरान अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति के जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ से प्रभावित कोई भी परिवार भूखा न रहे। हमारी टीम दिन-रात काम कर रही है और जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, राहत कार्य जारी रहेगा। मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद हुसैन कादरी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

इस संकट की घड़ी में हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हमारी संस्था प्रभावित इलाकों में लगातार सहायता पहुँचा रही है। राहत सामग्री पाकर स्थानीय लोग भावुक दिखे। पीड़ित लोगो ने कहा किपिछले कई दिनों से हम बाढ़ की मार झेल रहे हैं। खाने-पीने की चीज़ें लगभग खत्म हो चुकी थीं। समय पर मिली इस मदद से हमें काफी राहत मिली है।”

राहत वितरण के दौरान पत्रकार बिलाल खान, अय्यूब खान वर्क संस्था के तहसील बिसवां प्रभारी एजाज अली, मानवाधिकार समिति के जिला महासचिव तौहीद आलम, तमसील राईन, मुस्लिम सेवा संघ के गुडू (टेंट वाले), शहंशाह खान, मुमताज अली, शकील अहमद, गौरव, जमील, अखण्ड राज, मो. फहीम मंसूरी, मो.एहतिशाम अंसारी, चांद बाबू, मो. अहद राईन, फैजान, रितेश कुमार राहुल कुमार ,राम सजीवन दुर्गेश कुमार, अनमोल कुमार, आसिफ, सुहैल, सौरभ कुमार, मुफीज अहमद मो फिरोज, मो इसरार, सुभाष गौतम, शुभम गौतम, याहया आदि मौजूद रहे।

Also Click : Baitul : सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा नेताओं और जनपद सीईओ के बीच सफाई को लेकर तीखी बहस, वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow