Sitapur : लहरपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं के धरने को विधायक अनिल वर्मा का समर्थन
तहसील में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पेशकार, स्टेनो, लेखपाल और कानूनगो द्वारा निजी कर्मियों के जरिए सभी कार्यों के बदले वसूली हो रही
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।
लहरपुर (सीतापुर) : तहसील लहरपुर में अधिवक्ता लगभग एक महीने से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और तहसील प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी हड़ताल कर रहे हैं। वे न्यायिक कार्य बंद कर धरना दे रहे हैं। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजे हैं।
तहसील में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पेशकार, स्टेनो, लेखपाल और कानूनगो द्वारा निजी कर्मियों के जरिए सभी कार्यों के बदले वसूली हो रही है। हाल ही में इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भूमि विभाजन, वरासत वाद, दाखिल-खारिज जैसे कामों में जबरन पैसे लिए जा रहे हैं। इससे गरीब लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा। अधिवक्ता उच्च अधिकारियों से उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम और तहसीलदार मनीष त्रिपाठी की संपत्ति की जांच तथा इनका तहसील से स्थानांतरण मांग रहे हैं। जिला प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया।
सोमवार को अधिवक्ताओं के धरने में क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वर्मा पहुंचे और उनका समर्थन दिया। सपा विधायक अनिल वर्मा ने अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में हर तरह से साथ खड़े रहेंगे। तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।
इस मौके पर लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश वर्मा, महामंत्री कृपाशंकर पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण वर्मा, प्रह्लाद कुमार कन्नौजिया, राजेंद्र तिवारी, आशुतोष सिंह, अतुल त्रिवेदी, जवाहरलाल मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेयी, रामधन गुप्ता, सरोज अवस्थी, रामनिवास भार्गव, रामे बाजपेयी, अपूर्व विवेदी, सुमन देवी, प्रेम शंकर शुक्ला, शिवम अवस्थी सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा
What's Your Reaction?









