Shahjahanpur News: आबकारी टीम की अवैध शराब बनाने वालों पर छापामार कार्यवाही।
अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी....

रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी को मधु तिवारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5 कलान द्वारा मय स्टाफ तहसील कलान के संदिग्ध दुकानों, स्थानों तथा ढाबों पर दबिश की गई।
जनमानस को कच्ची/अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति एवं कच्ची शराब से संबंधित सूचना देने हेतु जागरूक किया गया। आबकारी टीम द्वारा थाना मिर्जापुर अंतर्गत कंजड़ बस्ती में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 08 लीटर कच्ची शराब जब्त कर, लगभग 20 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट की गई। उक्त के अतिरिक्त आबकारी टीम द्वारा क्षेत्र में संचालित देशी शराब, विदेशी मदिरा एव बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण व गोपनीय रुप से टेस्ट परचेज कराया गया गया, टेस्ट परचेज के दौरान मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर होते पायी गयी।
Also Read- Hardoi News: गांधी मैदान में 12 अक्टूबर को दहाड़ेंगे पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह।
क्षेत्र में संचालित फुटकर मदिरा दुकानों के अनुज्ञापी/विक्रेता को शत-प्रतिशत मदिरा की बिकी पॉश मशीन के माध्यम से ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही जय प्रकाश सिंह, आबकारी सिपाही मनीष कुमार एवं अरविंद कुमार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






