हरदोई एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दूसरा शूटर गिरफ्तार, हत्याकांड के बाद से था फरार। 

Aug 10, 2024 - 11:29
 0  414
हरदोई एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दूसरा शूटर गिरफ्तार, हत्याकांड के बाद से था फरार। 

हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर में चर्चित एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड के दूसरे शूटर व आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। शक होने पर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इटौली तिराहे के पास परसनी जंगल इलाके में पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के उद्देश्य से पुलिस द्वारा की गई जबावी फायरिंग के दौरान शूटर के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।

शूटर की पहचान रामसेवक उर्फ लल्ला पुत्र गोकरन निवासी गांव जोगीपुर मजरा तत्योरा हरदोई के रूप में हुई, जिसके विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और हरदोई पुलिस ने भी इस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मुठभेड़ में आरक्षी चंद्रशेखर पटेल भी घायल हो गए। आरोपी शूटर लल्ला के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, 1 तमंचा, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है। आखिर यह बाइक उसे किसने दी, इस पर भी पुलिस जानकारी हासिल करने में जुटी है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने उक्त जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि घायल शूटर से हत्याकांड से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी ली गयी है।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड का खुलासा- 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाने क्या था पूरा मामला।

इलाज के बाद हत्याकांड के अन्य पहलुओं पर भी इससे पूंछतांछ की जाएगी। सनद हो कि बीते 30 जुलाई को एड. कनिष्क मेहरोत्रा के घर में घुसकर कोर्ट मैरिज को लेकर बात करने के बहाने दो शूटरों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। हत्याकांड के पहले शूटर नीरज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दूसरे शूटर लल्ला को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। हत्याकांड के बाद आईजी प्रशांत कुमार ने भी हरदोई आकर पुलिस को आरोपियों को जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए थे।

यद्यपि एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमें शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जिसमें से एक अन्य आरोपित को पकड़ लिया गया है और शेष की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।