Hardoi: मोबाइल छीनने के मामले में 2 हिरासत में

वह अपने मोबाइल पर घर वालों से बात करने लगा तो 2 अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल छीना और भाग गए।

Oct 14, 2024 - 20:39
 0  38
Hardoi: मोबाइल छीनने के मामले में 2 हिरासत में

Hardoi News INA.
सलमान पुत्र रोज़ेदली निवासी बगवारा थाना संडीला हरदोई ने बीते रविवार संडीला पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह अपनी ई रिक्शा से घर जा रहा था तो रास्ते में गांव मुन्नरखेड़ा के नजदीक उसका ई रिक्शा खराब हो गया। इसी बीच वह अपने मोबाइल पर घर वालों से बात करने लगा तो 2 अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल छीना और भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए लवकुश पुत्र रामस्वरूप निवासी सबलाखेड़ा थाना संडीला व कपिल पुत्र मंशाराम निवासी जैसूखेड़ा थाना संडीला हरदोई को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow