Hardoi: मोबाइल छीनने के मामले में 2 हिरासत में
वह अपने मोबाइल पर घर वालों से बात करने लगा तो 2 अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल छीना और भाग गए।
Hardoi News INA.
सलमान पुत्र रोज़ेदली निवासी बगवारा थाना संडीला हरदोई ने बीते रविवार संडीला पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह अपनी ई रिक्शा से घर जा रहा था तो रास्ते में गांव मुन्नरखेड़ा के नजदीक उसका ई रिक्शा खराब हो गया। इसी बीच वह अपने मोबाइल पर घर वालों से बात करने लगा तो 2 अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल छीना और भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए लवकुश पुत्र रामस्वरूप निवासी सबलाखेड़ा थाना संडीला व कपिल पुत्र मंशाराम निवासी जैसूखेड़ा थाना संडीला हरदोई को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया।
What's Your Reaction?