हरदोई न्यूज़: पिटाई से युवक की मौत, प्रेम प्रसंग में जहर देने का भी आरोप।
हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलकंठ के शिवांशु (18) की अज्ञात कारण से मौत हो गई। बताते हैं, उस का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के मुताबिक 29 जून को किसी बात को लेकर युवक ने जहर खा लिया था और उसकी हालत बिगड़ गई थी। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया था, 3 जुलाई को देर रात शिवांशु गंभीर हालत में परिजनों संग फिर सीएचसी पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की के घर वालों ने पहले लड़के की पिटाई की फिर जहर देकर मार दिया। पूरे मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है। प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया, युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर विवेचना बढ़ेगी।
29 जून को लड़की के घर वालों ने शिवांशु को चौराहे पर पीटा था। युवक के अंदरूनी चोट आई थी और सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। 3 जुलाई को हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
What's Your Reaction?