Hardoi: स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित कर स्वच्छता शपथ दिलाई, कपड़े के थैलों वितरित
बृजलाल बाबा देव स्थान की साफ सफाई कर युवाओं को कपड़े के थैलों का वितरण कर प्लास्टिक थैलों का कम से कम उपयोग करने की अपील की गई.
Hardoi News INA.
नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के माई भारत स्वयंसेवियों द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के मध्य चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया जा रहा है। हरियावां में युवा मंडल बिजगवां के भवानी प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में बृजलाल बाबा देव स्थान की साफ सफाई कर युवाओं को कपड़े के थैलों का वितरण कर प्लास्टिक थैलों का कम से कम उपयोग करने की अपील की गई, भरखनी में अनंगपुर युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक एवं अन्य युवा मंडल सदस्यों द्वारा मूर्तजानगर मंदिर की साफ सफाई कर कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।
बेहंदर के गौरी दयमपुर में स्वयंसेवी असीम अली के ने युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि माई भारत स्वयंसेवियों द्वारा जिले भर में यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमें निःशुल्क श्रमदान देकर स्वयंसेवी जनमानस को स्वच्छता ही सेवा का संदेश देंगे ।
What's Your Reaction?