Hardoi: मारपीट के बाद युवक की मौत, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

Sep 9, 2024 - 22:44
 0  46
Hardoi: मारपीट के बाद युवक की मौत, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

Hardoi News INA.
कासिमपुर(Kasimpur) थाना इलाके में विवाद के कारण हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 1 सितम्बर को गांव महमूदपुर धतिगढ़ा में दो पक्षों में कुछ समय पूर्व झगड़ा हुआ था। पुनः किसी बात को लेकर उक्त दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा व मारपीट हो गयी। जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं। एक पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त सूरज पुत्र हरिश्चंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें -  Hardoi : देवर ने लगा दी आग, महिला व बच्ची की मौत

दूसरे पक्ष के रतिराम(57 वर्ष) पुत्र सुख्खा इस मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए पहले सीएचसी बेहदर और फिर जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर किया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान बीते रविवार उनकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने निरंजन पुत्र खुमान सहित 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow