Hardoi: बेनीगंज पुलिस की शानदार पहल, पुलिस मित्र के रूप में नजर आए इंस्पेक्टर
बेनीगंज इंस्पेक्टर बृजेश राय अचानक पुरवा बाजीराव पहुंचे और करीब 3 घँटे तक गांव में रहे
पुरवा बाजीराव में क्राइम को लेकर भाईचारा एकता बनाए रखने की अपील
Beniganj- Hardoi News INA.
पुलिस का नाम सुनते ही अपराधियों की बोलती बंद हो जाती फिर आम आदमी पुलिस का नाम सुनते ही पुलिस से दूर ही रहना चाहता है वैसे भी कहावत भी प्रचलित है कि पुलिस की ना दुश्मनी अच्छी ना दोस्ती लेकिन बेनीगंज इंस्पेक्टर बृजेश राय ने एक सराहनीय कदम उठाया जो ना सिर्फ चर्चा का विषय बना हुआ है बल्कि सभी खूब पसंद भी कर रहे। दरसल बेनीगंज इंस्पेक्टर बृजेश राय अचानक पुरवा बाजीराव पहुंचे और करीब 3 घँटे तक गांव में रहे जहां उन्होंने जनता के बीच आपसी विवाद व छोटी छोटी समस्याओं पर आपसी समझ तालमेल के आधार पर निपटने पर चर्चा की.
बल्कि चौपाल लगाकर लोगों को शान्ति के साथ एकजुट होकर रहने व भाईचारे को स्थापित कर एक दूसरे का ध्यान रखने क्राइम को खत्म करने को लेकर कानून के बारे में चर्चा कर पूरे गांव का भृमण कर सड़क किनारे जानवरों को ना बांधने सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई व आपस में मिलकर रहने का पाठ भी पढ़ाया।
बेनीगंज इंस्पेक्टर की इस अनोखी पहल से सभी ग्रामीण खुश नजर आए व इसके लिए सभी ने पुलिस की सराहना भी की साथ ही सभी के मुख से अनायास ही निकल पड़ा की पुलिस की दोस्ती ही अच्छी है क्योंकि बेनीगंज पुलिस अपने जिले के मुखिया एसपी नीरज जादौन के सपने पुलिस मित्र भाव व नो क्राइम को बेनीगंज इंस्पेक्टर के रूप में वाकई सत्यार्थ करने के प्रयास को धरातल पर होता भी पाया। इंस्पेक्टर बेनीगंज का कहना है कि वे गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
What's Your Reaction?