Hardoi: दबंगों ने नाली निर्माण का किया विरोध, घर में गंदा पानी भरने को मजबूर परिवार

निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मामला तब शुरू हुआ जब पीड़ित पक्ष ने जल निकासी की नाली के निर्माण को लेकर तहसील और थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण की मांग की।

Oct 2, 2024 - 20:42
 0  77
Hardoi: दबंगों ने नाली निर्माण का किया विरोध, घर में गंदा पानी भरने को मजबूर परिवार

Hardoi News INA.

शाहाबाद तहसील क्षेत्र के हुसैनापुर धोकल गांव में जल निकासी नाली के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है। यहां पर दबंगों द्वारा कार्य में बाधा डालने की शिकायत सामने आई है, जिसके कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मामला तब शुरू हुआ जब पीड़ित पक्ष ने जल निकासी की नाली के निर्माण को लेकर तहसील और थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण की मांग की।

स्थानीय बेहटा गोकुल पुलिस और ब्लाक प्रशासन ने मौके पर जाकर विरोध कर रहे आशीष पुत्र अवधेश, आलोक पुत्र प्रभाकर, अवधेश पुत्र नंदकिशोर, प्रभाकर पुत्र नंदकिशोर आदि को कड़ी फटकार लगाई और विवाद को शांत कराया। लेकिन इसके बावजूद, उपरोक्त दबंगों ने नाली निर्माण के कार्य में फिर से व्यवधान उत्पन्न किया।

जिससे पीड़ित पक्ष प्रेमचंद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय बृज किशोर शुक्ला के घर का पानी बीते दो माह से घर के बाहर नहीं निकल पा रहा है। जल निकासी की समस्या को लेकर पीड़ित पक्ष ने शासन प्रशासन के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सहित ब्लॉक प्रमुख आदि के दरवाजों को खटखटाया पर मामला आज भी जस का तस बना हुआ है। बता दें कि हुसैनापुर धोंकल में बीच गांव से नहर तक ग्रामीणों का एकमात्र आने-जाने का रास्ता है.

जिसमें इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है जहां कार्यदाई संस्था की मनमर्जी से इंटरलॉकिंग के एक ओर ही नाली का निर्माण हुआ है जिसे पूर्व से सरकारी नाली का नाम दिया जा चुका है जो आगे चलकर प्रेम चंद्र शुक्ला के मकान के पास भूमिगत है जिसमें पीड़ित अपने घर का गंदा पानी निकालना चाहता है पर विपक्षी आए दिन अमादा फौजदारी करने का प्रयास करते हैं। यह स्थिति न केवल पीड़ित परिवार के लिए असुविधाजनक है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से भी चिंता का विषय बन गई है। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय प्रशासन से इस मामले के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके और निर्माण कार्य पूरा हो सके। मामले संबंधी पूंछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी काजल वर्मा ने कहा मामला संज्ञान में है बृहस्पतिवार को मैं स्वयं मौका देखूंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow