हरदोई: मारपीट के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
पचदेवरा-हरदोई।
बीते 19 जुलाई को भैयालाल पुत्र हुलाशीराम निवासी सहसोगा थाना पचदेवरा हरदोई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसी के गांव के अजीत पुत्र रामचंद्र, परविंद्र व शनि पुत्रगण पोथीराम ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले में शनि पुत्र पोथीराम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। अग्रिम कार्रवाई में पुलिस ने अब अजीत पुत्र रामचंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?