Hardoi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को धूम धाम से मनाया

इस दिवस को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के रूप में भी मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने वर्ष में  100 घंटे स्वयं सफाई करने और 100 अन्य व्यक्तियों को ऐसा करने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।

Oct 2, 2024 - 22:40
 0  142
Hardoi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को धूम धाम से मनाया

Hardoi News INA.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। विद्यालय के स्काउट के छात्रों ने सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की जिसमे छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

इस दिवस को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के रूप में भी मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने वर्ष में  100 घंटे स्वयं सफाई करने और 100 अन्य व्यक्तियों को ऐसा करने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।

स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत विद्यालय के स्काउट के छात्रों, शिक्षकों और प्राचार्य महोदय के साथ बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय के निकट हरदोई बिलग्राम मार्ग के किनारे अच्छी तरह से सफाई की गई। 

प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें साफ सफाई को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए हमें न सिर्फ अपने घर में साफ सफाई रखनी चाहिए बल्कि अपने गांव गली मोहल्ले नगर पार्क बस स्टैंड एवं अन्य पब्लिक प्लेस की भी सफाई रखने में अपना योगदान देना चाहिए । हमें बढ़-चढ़कर इन सफाई अभियानों का नेतृत्व करते हुए अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए ताकि हमारा समाज गंदगी से बचा रहे और उनमें किसी भी तरह की बीमारियां न फैलने पाए, ऐसा करना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow