Hardoi: स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदाताओं का सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह आयोजित

इस आयोजन में अबतक सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले उत्तर प्रदेश से कुल दस संस्था एवं रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

Oct 2, 2024 - 22:49
 0  43
Hardoi: स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदाताओं का सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह आयोजित

Hardoi News INA.

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 01 अक्टूबर 2024 के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदाताओं का सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

इस आयोजन में अबतक सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले उत्तर प्रदेश से कुल दस संस्था एवं रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। जिनमें जनपद हरदोई का रक्तदान के क्षेत्र में गौरव बढ़ाने वाले आचार्य डॉ शैलेन्द्र राठौर सरस को अबतक 75 बार से अधिक रक्तदान करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

यह प्रशस्ति-पत्र और सम्मान परियोजना निदेशक राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी , उपाध्यक्ष राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश आई. ए. एस. अमृता सोनी एवं निदेशक डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ डॉ सी एम सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर आचार्य डॉ 'सरस' ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है अतः हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, एक रक्तदान बचाए चार जान।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow