Bijnor: महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल,  विधायक अशोक कुमार राणा ने धामपुर में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Oct 2, 2024 - 23:11
 0  18
Bijnor: महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी 

Bijnor News INA.
पूरा देश गांधी जयंती बड़े हर्ष उल्ला से मना रहा है बिजनौर जनपद में 02 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर बिजनौर जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल,  विधायक अशोक कुमार राणा ने धामपुर में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। उन्होंने गांधीजी के सत्य, अहिंसा, और प्रेम के सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे।

विधायक अशोक कुमार राणा

कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  लेखराज सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिसने पूरे वातावरण को देशप्रेम की भावना से भर दिया। इसके साथ ही, 9 टीबी बीमारी से मुक्त पंचायतों के प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की भी अपील की गई, जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सड़क सुरक्षा शामिल थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow