Hardoi: सभी थानों में पेंशनर्स व सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ बैठक आयोजित
INA News Hardoi.
एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर माह के दूसरे रविवार को जिले के सभी थानों में विभिन्न पेंशनर्स, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों व थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ थानाध्यक्षों ने सम्मिलित बैठक का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया और उसके शीघ्र निराकरण के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया। ज्ञात हो कि एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा जिले में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूती से बनाये रखने के उद्देश्य से एक और कदम बढ़ाया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि प्रत्येक माह के सभी रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
यह भी पढ़ें - Hardoi: महिला की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार
माह के प्रथम रविवार को थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान/किसान की गोष्ठी, दूसरे रविवार सभी पुलिस पेंशनर व सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों व थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन, तीसरे रविवार सभी व्यापारी, बैंकर्स, पेट्रोल पंप मालिक, जनसुविधा केंद्र संचालकों व चौथे रविवार थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
What's Your Reaction?