Hardoi: त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छट पूजा आदि पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
Hardoi News INA.
जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार रिजर्व पुलिस लाइन में धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आए धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये समस्त धर्म गुरुओं से वार्ता कर शासन के आदेश निर्देशानुसार त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छट पूजा आदि पर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक /धार्मिक/भड़काऊ बयान/वीडियो व पोस्ट जारी करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?









