Hardoi News: कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर किया पौधारोपण, दिया हरियाली का संदेश।
संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी ने बताया कि पृथ्वी हमारी मां है हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार या कुछ बड़ी....
हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री वेणी माधव विद्यापीठ स्कूल हरदोई में कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण में कई पौधे लगाने का कार्य किया गया l
संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी ने बताया कि पृथ्वी हमारी मां है हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार या कुछ बड़ी संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है। यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। हम में से हर एक व्यक्ति अपने छोटे-छोटे प्रयासों से एक बड़ा बदलाव ला सकता है। यदि हम सब मिलकर बिजली बचाना शुरू कर दें, पानी का सही उपयोग करें, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें या पूरी तरह बंद कर दें, और अपने आसपास पेड़ लगाएँ, तो कितना फर्क पड़ सकता है।
Also Read- Hardoi News: गंगा दशहरा पर भक्तों ने किया गंगा स्नान, लिया मां गंगा का आशीर्वाद।
इसलिए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम सब मिलकर एक दृढ़ संकल्प लें। हम सिर्फ आज के दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहेंगे। हम प्रकृति का सम्मान करेंगे, उसके संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करेंगे, और उसे साफ तथा स्वस्थ रखेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से वेणी माधव के प्रबन्धक मनोज अग्रवाल जी, प्रधानाचार्य गीता शुक्ला जी,सुजाता अग्रवाल, विभा श्रीवास्तव,अनामिका पाण्डेय, व संस्थान के सदस्यों में आभाष कुमार, रीना गुप्ता,प्रशांत गुप्ता नितिन, अमित गुप्ता,सुमित श्रीवास्तव,अवधेश कुमार, सुभाष गुप्ता, मौजूद रहे।
What's Your Reaction?