सम्भल न्यूज़: हिंदू नमाज़, हज, कुर्बानी करें ऐसा नहीं हो सकता - मौलाना वसी अशरफ
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। ओमप्रकाश राजभर के ईश्वर अल्लाह एक मुसलमान चढ़ाएं भोले बाबा पर जल वाले बयान पर मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना वसी अशरफ की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि कुछ त्यौहार सिर्फ हिंदू करते हैं कुछ मुसलमान करते हैं हिंदू नमाज, हज, कुर्बानी करें ऐसा नहीं हो सकता। हिंदू मुसलमान का त्यौहार नहीं कर सकते। मुसलमान जल नही चढ़ा सकते इस्लाम में मूर्ति पूजा नहीं है। सिख ईसाइयों के बहुत से त्यौहार हिंदू मुसलमान नहीं करते।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: ओम प्रकाश राजभर को सम्भल के धर्मगुरु की नसीहत।
मौलाना ने कहा कि कुछ त्यौहार हिंदू करते हैं कुछ त्यौहार मुसलमान करते हैं ओमप्रकाश राजभर ईश्वर अल्लाह को एक मानते हैं तो ठीक है। हम कहें कि ईश्वर अल्लाह एक है तो हिंदू नमाज पढ़ें, कुर्बानी करें हिंदू नहीं कर सकते। भोले बाबा पर जल में एक मूर्ति पर जल चढ़ाया जाता है इस्लाम में मूर्ति पूजा नहीं है इसलिए मुसलमान जल नहीं चढ़ा सकते। इसलिए ही हिंदुस्तान जम्हूरी मुल्क है हम अपने अपने अपने धार्मिक त्यौहार कर सकते हैं मगर राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी पर सभी एक साथ होते हैं।
What's Your Reaction?