सम्भल न्यूज़: ओम प्रकाश राजभर को सम्भल के धर्मगुरु की नसीहत।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। मुसलमानों से भोले बाबा पर जल चढ़ाने के ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान पर सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु ने राजभर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि हार से राजभर बौखला गए हैं वे शिक्षा, रोजगार, किसानों पर बात करें राजभर जल चढ़ाएं किसी पर किसी की आस्था थोपी नहीं जा सकती।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 50 सीओ बनेंगे एएसपी।
मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि हार से राजभर बौखला गए हैं वे सरकार में मंत्री हैं शिक्षा रोजगार किसान पर राजभर बात करें राजभर की आस्था है वे जल चढ़ाएं मगर सभी को अपने धर्म के हिसाब से जीने का अधिकार है किसी पर किसी की आस्था थोपी नहीं जा सकती। मुस्लिम धर्मगुरु ने ओम प्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से गंगाजमुनी तहजीब खराब होती है।
मुफ्ती आलम रजा नूरी, मुस्लिम धर्मगुरु
What's Your Reaction?