बिजनौर न्यूज़: मौत की नदी- खेत से काम करके लौट रहे तीन सगे भाइयों की नदी में डूबने से हुई मौत।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां गंगा व नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है इसका अंदाज़ा शायद उन तीनों सगे भाइयों को नही था जो खेत से वापिस लौट रहे नदी को पार करने लगे एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे तीनो भाई पानी के तेज बहाव में डूबते चले गए । गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जा रही है हालांकि पीएससी फ्लड कंपनी के जवान भी नदी में तीनो की तलाश कर रहे हैं।
यूपी के बिजनौर के रफतपुर गांव की पीली नदी से होकर गुजर रहे तीन सगे भाई एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तेज पानी के बहाव में डूबते चले गए कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर पानी में तीनों भाइयों की तलाश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है अचानक हुई हादसे के बाद से पूरा परिवार व गांव वाले सदमे में है पुलिस प्रशासन से लेकर एक कंपनी पीएसी फ्लड को भी पानी में तलाशने के लिए लगाया गया हैं। रोजाना की तरह तीनों सगे भाई भी अपने घर से खेतों में पानी देने के लिए गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे बल्कि दो अन्य लोगों ने तीनों भाइयों के डूबने की खबर परिवार वालों को दी है।तीन सगे जवान भाइयों के डूबने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
#बिजनौर।????खेत से काम करके लोट रहे 3 सगे भाई डूबे
????पीली नदी पार करते हुए तेज बहाब में डूबे
????परिवार में मचा कोहराम
????अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव रफैतपुर हुल्लास का मामला।
????खेत से काम करके लौट रहे तीन सगे भाइयों की नदी में डूबने से हुई मौत @bijnorpolice @dmbijnor pic.twitter.com/MjgI4n35Ou — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) July 24, 2024
What's Your Reaction?






